गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त टैबलेट पाकर सभी विद्यार्थियों में प्रसन्नता दिखाई दी। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से टैबलेट प्राप्त कर छात्रों ने उत्तर प्रदेश सरकार की प्रशंसा की एवं आगामी भविष्य में इस प्रकार की योजनाओं से तकनीकी और प्रबंधन क्षेत्र में विकास की अपेक्षा की। समारोह मे मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सरकार द्वारा प्रदत्त टैबलेट में डीजी शक्ति एप द्वारा आॅनलाइन पाठ्य सामग्री के साथ साथ रोजगार संबंधित जानकारियां भी छात्रों को मुहैया कराई जाएंगी। एप के जरिये संबंधित विश्वविद्यालय व विभाग विद्यार्थियों को पठन-पाठन के लिए पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे। विद्यार्थियों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन की ओर से बूट लोगो और वाल पेपर के माध्यम से रोजगार तथा कौशल विकास संबंधित योजनाओं से अवगत कराया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी के इकाना स्टेडियम में 1 लाख विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित करके किया गया था। निदेशक प्रबंधन डा.वी.एन बाजपई ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने व कौशल विकास हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 1 करोड़ युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान किए जाएंगे। टैबलेट वितरण समारोह मे आई.टी.एस.-द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने सभी योजना से लाभान्वित विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य निर्माण के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विभाग के निदेशक डा.वी.एन बाजपई, संबंधित विभागाध्यक्ष व अध्यापक उपस्थित रहे और सभी ने विद्यार्थियों को योजना के फायदे समझाए और उत्साहवर्धन किया।