गाजियाबाद। एनएसजी क्रिकेट अकैडमी ने पहले वेदांश सारस्वत मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया। टीम ने एफसीए जूनियर परा 56 रन से जीत दर्ज की। मैच क्रिकेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टॉस जीतकर एनएसजी क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी की। टीम 35ण्5 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई। भारत ने 32 गेंद पर 34 रन बनाए और नॉट आउट रहे। अक्षत शर्मा ने 24 रन व शिवा ने 17 रन का योगदान दिया। आरनव कुलकर्णी व लकी सिंह ने तीन-तीन विकेट लिए। 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एफसीए जूनियर 20ण्5 ओवर में 86 रन पर ही आउट हो गया। इसमें सबसे अधिक 33 रन का योगदान अतिरिक्त रन का रहा। अमन राजपूत 15 रन व शुभंाकर विश्वकर्मा 10 रन ही दहाई के आंकडे को छू पाए। संभव राजपूत ने तीन, भारत व लिवांश ने दो-दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बल्ले व गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए भारत को दिया गया।