गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में संस्था के बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रमों के एनुअल फेस्ट एवं – 2022 का भव्य शुभारम्भ हुआ। इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन 12 अप्रैल को आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, के फाउंडर एवं कल्याण मपपनेनी, आईआईटी रूड़की के मैनेजमेंट विभाग के पूर्व डीन प्रोफ विनय नांगिआ, के एवं ग्लोबल हेड-मार्केटिंग श्री देबमल्या देब राय,आईटीएस के निदेशक (आईटी एवं यूजी) प्रोफेसर सुनील पांडेय और यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने मा सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर इस फेस्ट के संयोजक डा. संदीप गर्ग, प्रोफेसर नीरज जैन, प्रोफेसर नूपुर सिद्ध एवं प्रोफेसर मोनिका कंसल भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने स्वागत सम्बोधन में आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने अपने सम्बोधन में छात्रों को पूरी टीम भावना एवं क्षमता के साथ इस फेस्ट के विभिन्न प्रतियोगीताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागिओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की भयावह वैश्विक त्रासदी से हम सभी उबरने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें इस प्रकार के आयोजन तनाव से दूर रहने में मदद करते हुए नई ऊर्जा का संचार करते हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में प्रोफेसर विनय नांगिआ ने कहा कि सफलता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ निश्चय, संकल्प और सही प्रयास और सतत सीखने एवं परिवर्तन को स्वीकार करते हुए तदनुसार अपने आपको तैयार रखने की सलाह दी।
के फाउंडर एवं कल्याण मपपनेनी ने मानवीय मूल्यों को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के साथ एकीकृत करने कि आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने तकनीकी विकास एवं विशेष रूप से क्लाउड टैक्नोलॉजी का उल्लेख करते हुए कहा कि इन तकनीकों के प्रायोगिक अनुप्रयोगों को समझने की महत्ता पर प्रकाश डाला।
एवं ग्लोबल हेड – मार्केटिंग देबमाल्या देब राय ने छात्रों को सतत सीखने की प्रवृत्ति के विकास पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान समय में समय कि मान को देखते हुए अपने आपको प्रासंगिक बनाये रखना बहुत आवश्यक है।
आईटीएस के निदेशक (आईटी एवं यूजी) प्रोफेसर सुनील पांडेय ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार से व्यवसाय जगत में टैक्नोलॉजी को आत्मसात किया जा रहा है उसने टैक्नोलॉजी एवं कारपोरेट को एक दूसरे का पूरक बना दिया है। आज के सन्दर्भ में हम इन दोनों को ही अलग करके नहीं देखा जा सकता है। उन्होंने इस सन्दर्भ में फेस्ट के महत्व पर चर्चा की।
यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल प्रोफेसर नैंसी शर्मा ने इसके पूर्व इस फेस्ट के उद्देश्यों एवं संरचना पर विस्तार से चर्चा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन छात्रों को एक सकारात्मक सोच के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा।
अतिथियों ने आईटीएस के मैनेजमेंट की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आईटीएस परिसर में आना अपने आप में एक संतोष देने वाला अनुभव है। उन्होंने छात्रों के अनुशासित व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था के अच्छा मानदंडों एवं संस्था के चेयरमैन एवं वाईस चेयरमैन को धन्यबाद दिया एवं संस्था के उत्रोत्तर विकास एवं प्रगति कि शुभकामनाएं देते हुए शीघ्र पुन: एक बार यहां आने की इच्छा व्यक्त की ।कार्यक्रम का संचालन डा. विदुषी सिंह ने किया।
बता दें कि कोविद – 19 के कारण लगभग 3 वर्षों के अंतराल के बाद छात्रों के लिए यह आयोजन एक अवसर के रूप में आया जिसमें संस्था के 1500 से भी अधिक विद्यार्थी 32 प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं जिनमें ओवर नाईट प्रोग्रामिंग, ब्लाइंड कोडिंग, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, सुडुको, क्विज, क्रॉसवर्ड पजल, चैलेंज, वाद-विवाद, वारफेयर आदि सम्मिलित है।