- जिन कन्याओं के पूजन के साथ हम सब जुड़े हैं, उन्हें सुरक्षित
रखने, अच्छा माहौल देने के साथ ही उन्हें स्वावलम्बी बनाना होगा - केन्द्र एवं प्रदेश सरकार मातृ शक्ति के कल्याण के लिए कटिबद्ध
- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जननी सुरक्षा, मातृ वन्दना योजना के माध्यम से बढ़ रहे आगे
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बासंतिक नवरात्रि और रामनवमी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय परम्परा में मातृशक्ति का सदैव सर्वोपरि स्थान रहा है। उसी परम्परा का निर्वाहन करते हुए बासंतिक नवरात्रि एवं शारदीय नवरात्रि, दोनों अवसरों पर मातृ शक्ति को सम्मान देने के पवित्र कार्यक्रम से जुड़ने का सौभाग्य देशवासियों को प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि चैत्रमास के शुक्ल पक्ष की प्रथम 9 तिथियों में आदि शक्ति माँ भगवती के विशेष अनुष्ठान का आयोजन बासंतिक नवरात्रि के रूप में सनातन धर्मावलम्वियों द्वारा किया जाता है।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर में देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन-अर्चन कर भोजन कराया। उन्होंने कहा कि जिन कन्याओं के पूजन के साथ हम सब जुड़े हैं, उन्हें सुरक्षित रखने, अच्छा माहौल देने के साथ ही उन्हें स्वावलम्बी बनाना होगा। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा मातृ शक्ति के कल्याण, उन्नयन एवं उनके बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं पूरी ईमानदारी के साथ क्रियान्वित की जा रही हैं।
प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जननी सुरक्षा, मातृ वन्दना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति कार्यक्रम के माध्यम से पूरी मातृ शक्ति की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन में वृद्धि के कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि जिस श्रद्धा एवं भावना के साथ हम सब इस आयोजन के साथ जुड़े हैं, उसी श्रद्धा एवं भावना के साथ हम सभी को मातृशक्ति की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के कार्यक्रमों को अपने दैनिक जीवन में भी आगे बढ़ाना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का चरित्र पावन आदर्शों को मानवीय चरित्र के साथ जोड़ने की प्रेरणा प्रदान करता है। हम सब भगवान श्रीराम के उच्च आदर्शों से प्रेरणा प्राप्त कर मानवीय गरिमा, उसकी सुरक्षा व सम्मान के लिए निरन्तर कार्य करें। भेदभावरहित, सबको न्याय, सबको सम्मान के भाव के साथ आज केन्द्र व प्रदेश सरकार जिस विश्वास के साथ राम राज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्य कर रही हंै, उसके साथ प्रत्येक नागरिक जुड़कर इस अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।