गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी में विद्यार्थियों में पुस्तकों के लगाव को लेकर रिडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं, ये दुनिया के बारे में आपका नजरिया विकसित करने के साथ आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि करती हं। इसी महत्ता को समझते हुए एचआरआईटी के कॉफ्रेस हाल में टीकेआईजीआई किताब पर रीडेथौन का आयोजन किया गया। इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा किताब पर विचार विमर्श किया गया। हमारी जिन्दगी में हमारे उद्देश्य जुनून और व्यवसाय के संतुलन की व्याख्या इस किताब के माध्यम से की गयी है। छात्रों का उत्साह काबीले तारीफ रहा। संस्था के वाईस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया व उन्हें इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के निर्णायक दल में डॉ.एमके जैन और प्रो. सीएन सिन्हा, संदीप यादव, शबनम जैदी रहीं। कार्यक्रम का संचालन रंजना शर्मा ने किया व प्रशासनिक अधिकारी अतुल भूषण व टीपी हेड आकाश सारस्वत का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा ।