गाजियाबाद। सीएम योगी का बुल्डोजर 150 परिवारों की नींद हराम किए हुए है। दरअसल रेलवे की भूमि पर दशकों से मकान बनाकर रह रहे लोगों को अब रेलवे ने जगह खाली करने के नोटिस जारी करते हुए उनके मकानों पर चस्पा कर दिए हैं। पूर्व में कई बार रेलवे इन मकानों को खाली करने की कोशिश कर चुका है। वहीं नोटिस चस्पा होने के बाद स्थानीय निवासियों में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि 1943 में रेलवे ने इस लाइन को बंद कर दिया था। कुछ दिनों तक यहां शंटिंग चलती रही, लेकिन फिर यहां कोई गतिविधि नहीं की गई तो खाली जमीन पर लोगों ने मकान, दुकान और गोदाम बना लिए और तभी से यहां पर यह सभी परिवार रह रहे हैं। लेकिन अचानक ही मकानों के बाहर नोटिस चस्पा होते ही सभी लोगों की नींद उड़ गई है।