- पेट्रोल-डीजल के दामों में भी रोजाना लग रही है आग
- महंगाई की मार रुला रही है लोगों को
नई दिल्ली। देश में महंगाई की मार ने लोगों को रुला दिया है। पेट्रोल-डीजल के दामों में तो लगभग रोजाना ही अस्सी पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हो रही है वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर आग लग गई है। आज से 19 किलो के गैस सिलेंडर के दामों में 250 रुपए की वृद्धि कर दी गई है। हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों में कोई बढ़ोत्तरी फिलहाल नहीं की गई है। दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 2253 रुपए का मिलेगा। दो माह के भीतर 19 किलो के व्यावसायिक रसोई गैस के दाम 346 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं। इससे पहले एक मार्च को इनके दाम 105 रुपये बढ़ाए गए थे। फिर नौ रुपये घटाए गए। एक मार्च को 19 किलो का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 2012 रुपये में मिलता था, जो 22 मार्च को 9 रुपये घटकर 2003 रु. का हो गया था, लेकिन आज से 250 रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह 2253 रुपये का हो गया। 22 मार्च को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी 50 रुपये बढ़ाए गए थे।