गाजियाबाद। सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षा की समय सारिणी घोषित होते ही नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) कंसोर्टियम ने भी अपने एंट्रेंस एग्जाम (CLAT ) की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। क्लैट 2022 की परीक्षा 8 मई के बजाए अब 19 जून को आयोजित होगी, इसकी आवेदन तिथि की समय सीमा भी बढ़ाकर 9 मई तक कर दी गयी है।
करियर काउंसलर राहुल गोयल ने बताया कि क्लैट 2022 का एग्जाम पेपर पेंसिल (आफलाइन) बेस्ड होगा व क्लैट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि वर्ष 2022 में यह परीक्षा 2 बार कराई जाएगी जिसमे जून में होने वाले क्लैट एग्जाम को 12वीं अपीयरिंग विद्यार्थी दे सकेंगे व 18 दिसंबर 2022 में होने वाले क्लॉट एग्जाम को वो छात्र दे पाएंगे जो वर्ष 2023 में 12 वीं की परीक्षा देंगे।
इसी क्रम में करियर काउंसलर ने बताया कि जो विद्यार्थी अभी 11वी कक्षा में हैं और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के इच्छुक हैं उनको एग्जाम की तैयारी के लिए अब कम समय मिलेगा।