गाजियाबाद। आरडीसी स्थित करियर पावर कोचिंग सेंटर में तैयारी करने वाले एकांश वैभव गुप्ता ने इंडियन एयर फोर्स द्वारा आयोजित परीक्षा एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट की लिखित परीक्षा में सफलता हासिल की है। इस मौके पर कोचिंग के डायरेक्टर व करियर काउंसलर राहुल गोयल ने एकांश को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। राहुल गोयल ने बताया कि एयरफोर्स द्वारा साल में दो बार यह परीक्षा आयोजित की जाती है । इस परीक्षा में लाखों परीक्षार्थी भाग लेते हंै और इसमें चयन होने पर उम्मीदवारों को वायुसेना चयन बोर्ड परीक्षण के लिए बुलाया जाता है। यह व्यक्तित्व परीक्षण दो चरणों में आयोजित किया जाता है और इसमें बुद्धि परीक्षण, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, समूह कार्य और व्यक्तिगत साक्षात्कार जैसे परीक्षण शामिल होते हैं जिसमें अच्छे प्रदर्शन के बाद छात्र भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर या ग्राउंड ड्यूटी अफसर जैसे पदों पर चयनित होते हैं। एकांश को बधाई देने के लिए कोचिंग के संचालक देवी प्रसाद सिंह, काउंसलर जूही खान, फैकल्टी प्रदीप चौधरी, त्रिशांत गौर, अमित शर्मा, आदि उपस्थित रहे।