लेटेस्टशहर

तीन दिवसीय फ्लावर शो एवं चटकारे का आयोजन 11 से

  • दोपहर बारह बजे से रात्री दस बजे तक होगा आयोजन
    गाजियाबाद।
    गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 से 13 मार्च तक लैंडक्राफ्ट डवलेपर्स द्वारा होर्टिकल्चर एंड फ्लोरिकल्चा सोसायटीज के सहयोग से फ्लावर शो एवं चटकारे का आयोजन किया जाएगा। दोपहर बारह बजे से रात्री दस बजे तक गोल्फलिंक्स में किया जाएगा। लैंडक्राफ्ट डवलेपर्स के निदेशक राकेश गोयल व ललित जायसवाल ने बताया कि इस बार पर्यावरण व प्रदूषण के साथ-साथ आक्सीजन एवं इम्यूनिटी बूस्टर पौधे एवं योगा मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। साक्षरता, रिसाइकिलिंग सामग्री का उपयोग तथा कंपोस्टिंग आदि प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएंगे। किचन गार्डन, टेरेस गार्डन, वर्टिकल गार्डन, लैंडस्केपिंग, विभिन्न प्रकार की मेडिसनल प्लांटस, वायु शोधन करने वाले पौधे, बोनसाई, स्वदेशी पुष्प, फल एवं रसायन रहित आर्गेनिक सब्जियों का प्रदर्शन किया जाएगा। फ्लावर शो में मनोरंजन एवं अनेक प्रतियोगिताओं को भी आयोजन किया जाएगा। जैसे-जैसे कला उद्भव केन्द्र, योग साधना, मेहंदी, टेटू, रंगोली, पतंगबाजी, झृूले, बडर््स, बटर फ्लाई, विभिन्न प्रकार के स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
    मनोरंजन के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजन व विभिन्न शहरों से फूड स्टाल में मुख्य रूप से फत्ते की कचौड़ी, आगरा के पराठे, नागपाल के छोटे-भटूरे एवं प्रमुख नगरीय मुख्य स्वादिष्ट व्यंजन हैं। साथ पर्यावरण सुरक्षा हेतु थैले, कपड़े आदि सामग्री के क्रय-विक्रय का भी ध्यान रखा गया है। आयोजन भव्य, ज्ञानवर्धक, मनोरंजक एवं प्रेरणादायक होगा। बागवानी से संबंधित वर्कशाप का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम में नगर निगम, जीडीए, नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण, सीएचडब्ल्यू आदि की सहभागिता होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button