- विधानसभा वार हेल्प डेस्क स्थापित करेगा स्वास्थ्य विभाग
- तीन एंबुलेंस और एक मोबाइल टीम भी रहेगी तैनात
गाजियाबाद। गोविंदपुरम अनाज मंडी में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी। सभी मतदान कर्मी और प्रत्याशियों के एजेंट कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। मतगणना केंद्र में कोई भी व्यक्ति बिना मॉस्क लगाए प्रवेश नहीं कर सकेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया – मतगणना स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जनपद में कोविड संक्रमण लगभग समाप्त हो चुका है लेकिन अभी सावधानी जरूरी है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है। मतगणना के अलावा भी आमजन को अभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है। घर से निकलें तो मॉस्क लगाकर ही निकलें।
सीएमओ ने बताया मतगणना स्थल पर विधानसभा वार पंडाल बनाए गए हैं। सभी पंडालों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। जहां तापमान मापने के अलावा आॅक्सीमीटर, सेनेटाइजर, मॉस्क और दस्तानों की व्यवस्था होगी। चुनाव आयोग के निर्देश हैं कि मतगणना स्थल पर सभी लोग मॉस्क लगाकर ही पहुंचें लेकिन फिर भी यदि किसी को जरूरत होगी तो हेल्प डेस्क से मॉस्क उपलब्ध कराया जाएगा। प्रवेश के समय हाथों को सेनेटाइज किया जाएगा। इसके साथ मतदान कर्मियों और प्रत्याशियों के एजेंटों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहने की सलाह दी जाएगी।
सीएमओ ने बताया मतगणना जारी रहने तक मतगणना स्थल पर तीन एंबुलेंस तैनात रहेंगी ताकि यदि किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हो तो तत्काल चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराई जा सके। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की एक मोबाइल टीम भी मतगणना स्थल पर तैनात रहेगी। इस टीम की ड्यूटी छह घंटे की होगी और छह घंटे के बाद दूसरी टीम मौके पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा जनपद में कोविड काबू में है लेकिन फिर भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहना जरूरी है।