लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस में रिसर्च कन्वेंशन के शुभारंभ पर जुटेंगे दिग्गज विशेषज्ञ

गाजियाबाद। आईटीएस में इनफार्मल इकोनोमी-द इनविजिबल हैंड विषय पर कल होगा वर्चुअल रिसर्च कन्वेंशन का शुभारम्भ किया जाएगा। वर्चुअल रिसर्च कन्वेंशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि अनिल पाटनी (टीम लीडर, इ यू पॉलिसी एंड आउटरीच प्रोजेक्ट,इंडिया एंड फ्रांस), कीनोट स्पीकर राहुल शर्मा (मैनेजिंग डायरेक्टर, एपीसीओ वर्ल्डवाइड) और डा. रजत कथूरिआ (प्रोफेसर एंड डीन, शिव नादर यूनिवर्सिटी, फॉर्मर डायरेक्टर एंड चीफ एग्जीक्यूटिव, इंडियन कॉउन्सिल फॉर रिसर्च आॅन इंटरनेशनल इकोनोमिक रिलेशन्स) एवं आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा द्वारा विधिवत संपन्न किया जायेगा।
रिसर्च कन्वेंशन दो पैनल डिस्कशन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। इसमें इंडस्ट्री, एकेडेमिया तथा सरकारी संस्थानों के वरिष्ठ एवं अनुभवी प्रतिनिधि ईआईएस एंड एमएसएमई, एग्रीकल्चर, हॉस्पिटैलिटी, फॉरेस्ट्री एंड अदर नेचुरल रिसोर्सेज, कंस्ट्रक्शन एंड रियल इस्टेट और सर्विस सेक्टर पर आधारित विषयों पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चर्चा की जाएगी।
इन पैनल डिस्कशन सत्रों में एस के गौतम (सीईओ, उद्यम, अ यूनिट आॅफ एन आर ट्रेडविंड सर्विसेज प्राइवेट लि. दिल्ली) , रम्मन रामनाथन (फॉर्मर फर्स्ट डिरेक्टर मिशन एआईएम एंड फॉर्मर एडिशनल सेक्रेटरी नीति आयोग नई दिल्ली) , डा.राज अग्रवाल (प्रोफेसर एंड डायरेक्टर सीएमई-एआईएमए, नई दिल्ली), आनंद मिरानी (डायरेक्टर एंड लीडर एडवाइजर( सिम्प्लस एक्सिम एंड कॉपोर्रेट एडवाइजरी एलएलपी), हनदी खलीफे (सीनियर डायरेक्टर-आईएमए मिडिल ईस्ट अफ्रीका एंड इंडिया आॅपरेशन्स), शालिनी गोयल भल्ला (मैनेजिंग डायरेक्टर, इंटरनेशनल काउन्सिल फार सर्कुलर इकोनोमी), सुरेंद्रनाथ आईएएस (फॉर्मर सेक्रेटरी, जस्टिस, गवर्नमेंट आॅफ इंडिया), प्रो. बीरेंद्र कुमार (डा. राजेंद्र प्रसाद एग्रीकल्चर सेंट्रल यूनिवर्सिटी, बिहार), डा. संजीव सक्सेना (असम सेंट्रल यूनिवर्सिटी, फॉर्मर एडिशनल जनरल मैनेजर (जेपी होटल्स आगरा), अश्विंदर आर सिंह (सीईओ, भारतीय अरबन), डा. विपिन कुमार (डायरेक्टर एंड चीफ इनफार्मेशन आॅफिसर, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, डिपार्टमेंट आॅफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी , गवर्नमेंट आॅफ इंडिया) एवं अंकुर बिसेन (सीनियर पार्टनर एंड आॅथर, टेक्नोपैक एडवाइजर्स) परिचर्चा में भाग लेंगे और अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button