गाजियाबादः अंबडेकर रोड स्थित जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा क्रेद्र में आयोजित 14 वां महामृत्युंजय महायज्ञ शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ समाप्त हो गया। पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें बडी सख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। संस्था के महासचिव जगत प्रकाश शर्मा ने बताया कि विश्व शांति व मानव कल्याण की कामना से इस महायज्ञ का आयोजन 28 फरवरी से किया जा रहा था। शुक्रवार को महामृत्युंजय महामंत्र की 15 हजार आहुतियां दी गईं। शुक्रवार को पूर्णाहुति अनिल शर्मा व उनके परिवार तथा अशोक तिवारी ने पूजा-अर्चना के साथ कराई। पं भवानी शंकर के अलावा बाहर से आए सात पंडित भी पूजा-अर्चना में शामिल हुए। पूर्णाहुति में भाग लेने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु आए। भगवान को छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर उसका प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। युवराज, आकाश, जीतू, एस बी सिंह, पं कृष्ण, लक्ष्मी साहा, मनवीर सिंह, नीरज ठाकुर, मनबीर सिंह, रीतू सैन, गीता, बीर सिंह, इंद्रा, स्नेहलता आदि भी मौजूद रहे।