नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस के बीच जबरदस्त युद्ध चल रहा है। इस बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान हुए बम विस्फोट में तीस से अधिक लोगों की मौत व 50 से अधिक लोगों के घायल होने का समाचार मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के पेशावर में जुमे की नमाज के दौरान आत्मघाती बम हमले में करीब दो दर्जन से अधिक नमाजियों की मौत हुई है। वहीं, 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। ये विस्फोट पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में किस्सा ख्वानी बाजार की एक मस्जिद में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के किस्सा ख्वानी बाजार में दो हमलावरों ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की और वहां खड़े पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है जबकि दूसरा पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। रेस्क्यू टीम घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल ले गई है। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को अपनी मोटरसाइकिल और कारों सेअस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में कइयों की हालत गंभीर बनी हुई है।