लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस में जोश-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित

गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस इंस्टीट्यूट आफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज ने बीपीटी के विभिन्न बैचों के छात्रों के बीच एक अंतर्विभागीय खेल प्रतियोगिता-जोश का आयोजन किया। यह खेल आयोजन आईटीएस कालेज के स्पोर्ट्स काम्पलेक्स और मुख्य मैदान में किया गया। अर्पित चड्ढा (वाईस चेयरमैन आईटीएस द एजुकेशन गुप) ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन डा. सी.एस राम (प्रिंसिपल आईटीएस इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज) के साथ किया।
स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में इनडोर और आउटडोर खेलों के लिए कई व्यक्तिगत और टीम खेल कार्यक्रम आयोजित किये गये थे। इंडोर खेलों में शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस और बैडमिंटन शामिल थे। लड़कियों के लिए थ्रो बॉल और खो-खो, लड़कों के लिए वॉलीबाल, फुटबाल व क्रिकेट आउटडोर खेलों के रूप में कराये गये थे। सभी छात्र पूरे वर्ष इस स्पोर्ट्स मीट का इंतजार करते हैं जो उनकी शारीरिक शक्ति को भी बढ़ाता है। छात्रों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया और विभिन्न पदों और पुरस्कारों को प्राप्त किया।
सभी खेलों के प्रीलिम्स 25 फरवरी, 2022 को आयोजित किये गये थे जबकि दूसरे दिनों को मुख्य प्रतियोगिताओं के लिए सुरक्षित रखा गया था। खो-खो की विजेता बीपीटी तीसरे एवं चौथे वर्ष की छात्राएं रहीं जबकि थ्रोबाल में तीसरे वर्ष की छात्राओं ने बाजी मारी। फुटबाल में बीपीटी पहले एवं दूसरे वर्ष के छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल किया, वालीबाल में चौथे वर्ष के छात्र अव्वल रहे एवं क्रिकेट में बीपीटी दूसरे वर्ष के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खो-खो और क्रिकेट इस पूरे आयोजन के सबसे बहुप्रतीक्षित खेल थे और दोनों खेलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। छात्रों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। सभी खिलाड़ियों की सहायता के लिए स्वयंसेवकों ने पूरे कार्यक्रम में कड़ी मेहनत की। घायल खिलाड़ियों की देखभाल और उन्हें प्राथमिक उपचार देने के लिए विशेष रूप से एक टीम का गठन किया गया था। सभी छात्रों ने इतना अच्छा अवसर देने के लिए अर्पित चड्ढा का धन्यवाद किया। अर्पित चड्ढा ने हमेशा पाठ्येत्तर गतिविधियों के संगठन का समर्थन किया है और छात्रों को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button