- रूसी हमले में यूक्रेन के 70 सैनिकों की मौत
नई दिल्ली। यूक्रेन व रूस के विरुद्ध चल रहा युद्ध थमने का नहीं ले रहा है। यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों तरफ से रूसी सेना ने घेर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई के चलते छठे दिन भी शांति का कोई हल नहीं निकला है। उधर, रूसी तोपखाने द्वारा खार्किव और कीव के बीच स्थित ओखतिर्का में एक सैन्य अड्डे पर हमला किया गया है। दावा किया जा रहा है कि रूस के हमले में 70 यूक्रेनी सैनिकों की मौत हो गई है। यूक्रेन के हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति को यूक्रेन सहित विभिन्न मुद्दों के बारे में जानकारी दी है।