गाजियाबाद। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लंबी लड़ने वाले भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया।
दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि यूक्रेन में युद्ध की परिस्थितियों के कारण अनेक भारतीय जिनमें छात्र -छात्राएं भी सम्मिलित हैं फंसे हुए हैं। इनकी सकुशल वतन वापसी के लिए भारतीय किसान यूनियन प्रतिबद्ध और कटिबद्ध है।
इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन प्रधानमंत्री से अनुरोध करती है कि इन फंसे हुए भारतीयों और छात्र-छात्राओं की सकुशल वतन वापसी का समुचित प्रबंध करें।
भारतीय किसान यूनियन को तमाम फंसे हुए भारतीयों एवं छात्र-छात्राओं की तरफ से वीडियो और आॅडियो के माध्यम से सूचित किया गया है कि उनके साथ नजदीकी देशों की सीमा पर अशोभनीय दुर्व्यवहार किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन इसकी कड़ी निंदा करती है और भारत सरकार से अनुरोध करती है कि इन भारतीयों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार किया जाए और इनकी सकुशल वतन वापसी के लिए उचित प्रबंध किए जाएं।
यह भी विदित कराना है कि इनमें से अनेक छात्र-छात्राओं में भारतीय किसान यूनियन से गुहार की है कि यूक्रेन की सीमा पर पड़ोसी देशों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है। अधिकारी किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं । वह भूखे हैं और प्यासे हैं। उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है। छात्राओं से दुर्व्यवहार किया जा रहा है। जो नंबर अधिकारियों के दिए भी गए हैं वह काम नहीं कर रहे हैं । इसलिए भारतीय किसान यूनियन पुरजोर मांग करती है कि सभी संबंधित दूतावासों को भारत सरकार इस संबंध में विशिष्ट दिशा निर्देश दें और सभी छात्र छात्राओं की निकासी और वतन वापसी को सुनिश्चित इस मौके पर भाकियू के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,युवा एनसीआर अध्यक्ष प्रवीण मालिक, जिला मीडिया प्रभारी रविन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष टीनू चौधरी दुहाई, मनीषा चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष छोटे खां चौधरी, मेहताब अली खोड़ा, धर्मेंद्र उर्फ पप्पी नेहरा, शीशपाल रजापुर, खालिद चौधरी, मयूर खान, प्रवेंद्र सिंह युवा तहसील अध्यक्ष सदर गाजियाबाद, आरिफ खान, रवि गदाना, जितेंद्र गदाना, हाजी आस मोहम्मद मछरी, अब्दुल चौधरी, युवा जिला सचिव सचिन तेवतिया महरौली,अभिषेक चौधरी काजीपुरा, राजकुमार चौधरी आदि भाकियू पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।