- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सलाहकार नरेन्द्र राठी ने कई बातों को किया साझा
गाजियाबाद। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सलाहकार नरेन्द्र राठी ने प्रेस को बयान जारी कर उत्तराखंड चुनाव के दौरान जो उन्होंने महसूस किया उसे बयां किया है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंड में एक ऐसा नाम है,जिससे वहां का प्रत्येक बच्चा-बच्चा परिचित है,यह नाम सुनकर वहां के लोगों के चेहरों और आंखों में चमक मैंने महसूस की है।1980 से लेकर अब तक 42 वर्षो में जितना मैं हरीश रावत को जान पाया हूं उससे मुझे लगता है कि हरीश रावत केअंदर एक ऐसा दिल है जो हमेशा उत्तराखंड के लिए धड़कता है। किसी भी वर्ग की क्या परेशानियां हैं,क्या उनके दर्द हैं,वह उनसे भलीभांति परिचित हैं, उनकी परेशानियों का हल निकाल पाऊं, दूर दराज पहाड़ियों में और मैदान में रहने वाले अंतिम व्यक्ति तक के लिए कुछ कर सकूं, उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकूं, यह कश्मकश उनके दिल में हर समय चलती रहती है। उन्होंने मुझ छोटे से कांग्रेस के कार्यकर्ता को अपना सलाहकार बनाया है, मेरे द्वारा उनको सलाह देना वैसे तो सूरज को दीपक दिखाने के बराबर है, फिर भी, जो भी उत्तराखंड में एवं बाहर रहने वाले उत्तराखंड के लोगों से बात करके मुझे लगा वह मैंने हरीश रावत को बताया और आगे भी इसी तरह का कार्य करता रहूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड वासियों के लिए जो कुछ कर गुजरने का सपना हरीश रावत के दिल में है वे उसे जरूर साकार करेंगे। बता दें कि नरेन्द्र राठी पुराने कांग्रेसी नेता हैं। विभिन्न पदों पर वे रहे हैं। राजीव गांधी से लेकर राहुल गांधी के साथ उन्होंने पार्टी को मजबूती देने का काम किया है। फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सांसद राजबब्बर के वे निजी सलाहकार भी रह चुके हैं। राजनीति की अच्छी समझ रखने वाले नरेन्द्र राठी ने उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस के लिए दिनरात मेहनत की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्होंने सभी प्रत्याशियों को जिताने के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार भी किया था।