- पंजाब के सीएम चन्नी पहुंचे वाराणसी रविदास मंदिर
- सीएम योगी ने भी सुबह पहुंचकर अर्पित किए पुष्प
नई दिल्ली। आज संत रविदास की 645वीं जयंती है। जयंत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के करोलबाग स्थित रविदास विश्राम धाम पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान भजन गा रहे श्रद्धालुओं के बीच बैठकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कीर्तन के दौरान झांझ बजाई। यहां के बाद बीस फरवरी को पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी निकल गए। उनकी पंजाब के पठानकोट में रैली है। पठानकोट के पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के सीतापुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार तेज चल रहा है। तीसरे चरण के लिए बीस फरवरी को मतदान होगा। संत रविदात की जयंती को प्रत्येक राजनीतिक दल जोरशोर से मना रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वाराणसी के सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास महाराज की जन्मस्थली पर पहुंच मत्था टेका। मुख्यमंत्री योगी भी सुबह 10 बजे रविदास मंदिर पहुंच गए थे।