शिक्षा

एचआरआईटी में बजट 2022 पर परिचर्चा का आयोजन

गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन में प्रबंधन विभाग के द्वारा आॅनलाइन फाइनेंस क्लब की एक्टिविटी बजट परिचर्चा-2022 का एमएसटीएम प्लेटफार्म के माध्यम से आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती वंदना के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर संस्था के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल, महानिदेशक डॉ. वीके जैन, समूह निदेशक डॉक्टर एनके शर्मा व प्रबंधन विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अजय गंगले, कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर डॉ. ललन त्रिपाठी, श्रीराम प्रकाश पांडे व अन्य शिक्षक, अंकुर भामू , काजल शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर को एमबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा सिमरन गोयल, डायरेक्ट इन डायरेक्ट टैक्स को वैश्णवी गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्र को रिया तोमर, शिक्षा क्षेत्र को शिवानी शर्मा तथा एमबीए प्रथम वर्ष के छात्र हिमांशु ने रेलवे क्षेत्र को, अभिषेक ने कृषि क्षेत्र के विषय में विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद कुमार का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कार्यक्रम की सभी क्षेत्रों से संबंधित गुणवत्ता को बड़े सहज ढंग से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एमबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शिखा शर्मा ने किया। संस्था के वाइस चेयरमैन अंजुल अग्रवाल व प्रबंधन विभाग ने सभी प्रतिभागी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में इस प्रकार के क्रियाकलापों को करते रहने व कड़ी मेहनत कर संस्था का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। बजट पर चर्चा कार्यक्रम का समापन प्रबंधन विभागअध्यक्ष प्रोफेसर अजय गंगले ने सभी प्रतिभागी छात्रों व मुख्य अतिथि को धन्यवाद कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिखा शर्मा, अरविंद कुमार व काजल शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button