- दो चरणों में होगा मॉडयूल- 6 और 7 का पांच दिवसीय प्रशिक्षण
गाजियाबाद। गृह आधारित नवजात शिशु की देखभाल (एचबीएनसी) के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जनपद में शहरी आशा कार्यकर्ताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण होगा। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही संबंधित स्वास्थ्य इकाईयों को निर्देश जारी किए गए हैं। सीएमओ ने बताया एचबीएनसी के तहत प्रसव के बाद 42 दिन तक जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल की जिम्मेदारी संबंधित आशा कार्यकर्ता की होती है। प्रसूता के घर पहुंचकर आशा कार्यकर्ता को जच्चा को स्तनपान कराने का तरीका बताने के साथ ही उसे हाथ धोने के बारे में भी जानकारी देनी होती है।
सीएमओ ने बताया जनपद में जिला एमएमजी अस्पताल के सभागार और पुराना जिला महिला अस्पताल स्थित मनकक्ष में दो अलग-अलग चरणों में शहरी आशा कार्यकर्ता को एचबीएनसी से संबंधित मॉडयूल-छह और सात का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 21 से 25 फरवरी तक 30 शहरी आशा कार्यकर्ताओं को प्रात: दस बजे से जिला एमएमजी चिकित्सालय सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। 26 फरवरी से दो मार्च तक अन्य 30 आशा कार्यकर्ताओं को और फिर तीन मार्च से सात मार्च तक 28 अन्य शहरी आशा कार्यकर्ताओं को पहले चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रकार पहले चरण में कुल 88 शहरी आशा कार्यकतार्ओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे चरण में पुराना जिला महिला चिकित्सालय स्थित मनकक्ष में 21 से 25 फरवरी तक 23 आशा कार्यकर्ताओं को और दूसरे बैच में 26 फरवरी से दो मार्च तक 23 अन्य शहरी आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। सीएमओ की ओर से इस संबंध में महाराजपुर-एक, मकनपुर, दौलतपुरा, खैरातीनगर, कैलाभट्टा, शास्त्रीनगर (कार्टे) घूंकना, भूपेंद्रपुरी-मोदीनगर, बुद्ध विहार, हिंडन विहार, इंद्रपुरी, लक्ष्मी गार्डन लोनी, कड़कड़ मॉडल, सरस्वती कालोनी साहिबाबाद, वसुंधरा-प्रहलादगढ़ी, आदर्श नगर खोड़ा, विजयनगर-एक, मिजार्पुर-विजयनगर, विजयनगर-दो, बुलंदशहर रोड इंडस्ट्रियल एरिया, राहुल गार्डन लोनी, हरसांव, न्यू पंचवटी-कोट गांव, बृजविहार मुरादनगर, दीनदयालपुरी नंदग्राम और सादिक नगर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।