Uncategorizedलेटेस्टशहर

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, कानून व्यवस्था को लेकर डीएम-एसएसपी ने किया सघन दौरा

गाजियाबाद। पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारियों के साथ लगा हुआ है। कोरोना संक्रमण के दौर में पंचायत चुनाव कराना बड़ा ही जोखिम भरा है। ऐसे में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जिले का सघन दौरा कर रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने के बारे में वे मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के साथ ब्लॉक राजापुर, मुरादनगर एवं भोजपुर का सघन दौरा किया गया। जिलाधिकारी ने ब्लॉक में लेखपाल, कोटेदार, ग्राम चौकीदार, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि 15 अप्रैल को जनपद में पंचायत सामान्य निर्वाचन का मतदान संपन्न होगा एवं 2 मई को मतगणना की जाएगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी कार्य आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराए जाएं। इस अवसर पर उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि धारा-144 आदर्श आचार संहिता की छायाप्रति प्रत्येक चौकीदार एवं कोटेदारों को वितरित कराई जाये जिसके माध्यम से संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 का व्यापक प्रचार- प्रसार कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्याशियों के साथ सम्बन्धित एसडीएम व सीओ द्वारा प्रत्येक थाना स्तर पर बैठक का आयोजन किया जाये जिससे प्रत्याशियों को धारा -144 के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये सचेत किया जाये कि इसके उल्लंघन पर प्रत्याशी का अभ्यर्थन/नामांकन निरस्त करते हुए सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। यदि प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा वोट मांगने हेतु अनुचित साधनों (यथा- शराब वितरण, पैसा वितरण, वस्त्र वितरण, सार्वजनिक भोज का आयोजन) का प्रयोग किया तो सम्बंधित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कठोर कार्रवाई कराई जाए। कोटेदार/चौकीदार स्वयं गांव की गुटबाजी से दूर रहेंगे एवं राजनीतिक गतिविधियों का हिस्सा नहीं बनेंगे। यदि ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में आया तो उनकी सेवा समाप्त कर उन्हें काली सूची में दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि कोटेदार/चौकीदार अपने गांव में सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि यदि कोई अराजकता/धार्मिक/जातीय उन्माद फैलाने का प्रयास करे तो उसकी सूचना तत्काल चौकी थाना/तहसील में दें। ऐसे उपद्रवी/अराजक तत्वों के विरुद्ध एनएसए /रासुका के तहत कठोर कार्यवाही कर जेल भेजा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोटेदारों/चौकीदारों के माध्यम से कोविड-19 के दृष्टिगत व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए, साथ ही प्रत्येक गांव में मुनादी कराई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button