- पदयात्रा की दी गई अनुमति
- सुबह छह से रात दस बजे तक कर सकते हैं प्रचार
- रैली स्थल के पचास फीसदी तक जुटा सकेंगे भीड़
नई दिल्ली। कोरोना के कम होते मामलों के बीच निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में हो रहे चुनावों को लेकर कुछ पाबंदियां हटा दी हैं। निर्वाचन आयोग ने चुनाव मैदान में कूदे प्रत्याशियों को बड़ी राहत दे दी है। उत्तर प्रदेश के पहले चरण का चुनाव दस फरवरी को हो चुका है। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होना है। उत्तराखंड व यूपी के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म हो गया। ऐसे में बीस फरवरी को पंजाब व यूपी के तीसरे चरण के होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार में काफी राहत मिल गई है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए पदयात्रा करने की अनुमति दे दी है। आयोग ने चुनाव प्रचार का समय भी 4 घंटा बढ़ा दिया है। पहले चुनाव प्रचार का समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कर दिया था। अब सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकेंगी। साथ ही जिला प्रशासन से अनुमति लेने के बाद सीमित संख्या के साथ पदयात्रा की जा सकती है। बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आयोग ने पदयात्रा पर रोक लगाते हुए चुनाव प्रचार का समय भी तय कर दिया था। हालांकि अभी तक एक हजार लोगों के साथ जनसभाएं करने की अनुमति थी। अब रैली स्थल के पचास प्रतिशत तक भीड़ जुटा सकेंगे।