- योगी सरकार में हुआ कानून का राज स्थापित
- पूर्व की सरकारों में थानों के चक्कर काटते रहते थे फरियादी
- फर्क दिखता है, सराफत छोड़ने की बात कहने वालों ने छोड़ दी है गुंडागर्दी
गाजियाबाद। शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग ने कहा कि योगी सरकार में न केवल गुंडाराज खत्म किया गया बल्कि पीड़ित के घर पहुंचकर पुलिस उनकी शिकायत सुनती है। एक फोन कॉल करने पर पुलिस पीड़ित के घर पिज्जा आने के समय से पहले पहुंच जाती है। कानून का राज स्थापित होने से आज हर वर्ग अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है। लोग चैन की नींद सोते हैं और व्यापारी बेखौफ होकर अपना व्यापार करता है। अपने जनसंपर्क के दौरान अतुल गर्ग ने कहा कि पूर्व की सरकारों में आपने देखा होगा कि गुंडे-बदमाश लूटपाट व चोरी की वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम देकर फरार हो जाते थे। बार-बार बुलाने पर भी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंचती थी। पीड़ितों को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थानों के चक्कर काटने पड़ते थे। 2017 में पूर्ण बहूमत की भाजपा सरकार बनने पर सबसे पहले कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को गुंडे-बदमाशों पर कार्रवाई करने की पूरी छूट दी। इसी का परिणाम है कि अपराधी या तो जेल में हैं या फिर गुंडे-बदमाशों ने गुंडई व बदमाशी करना छोड़ दिया है।
अतुल गर्ग ने सेक्टर 9 विजयनगर, ब्लूम पब्लिक स्कूल प्रताप बिहार, मिर्जापुर, बागू, इस्लामनगर, कैला भट्टा, चौधरी मोड़, जस्सीपुरा, नवयुग मार्केट, बजरिया आदि स्थानों पर जनसंपर्क के दौरान स्थानीय निवासियों से वोट मांगे।
अतुल गर्ग ने कहा कि अपराधों पर लगाम लगाई गई। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद फिर से गुंडे-बदमाश बिलों में से निकल आए हैं लेकिन दस मार्च के बाद ये गुंडे-बदमाश आपको दिखाई नहीं देंगे। उत्तर प्रदेश में अमन-शांति का वातावरण बने रहे, गुंडे-माफिया सिर न उठा सकें, इसके लिए फिर से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बनाना है। अतुल गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार हौसले वाली सरकार है। माफियाओं का कोई दबाव नहीं मानती है, तभी तो अतीक अहमद जैसे माफियाओं को जेल पहुंचाने का काम किया गया। अवैध रूप से अर्जित की गई माफियाओं की संपित्त पर बुल्डोजर चलवाए गए। पांच साल में जो माफिया बच गए हैं दस मार्च के बाद उनका हश्र भी अतीक जैसा होने वाला है। उन्होंने लोगों से अपील की कि भयमुक्त समाज की स्थापना का जो प्रण योगी सरकार ने किया था उसे पूरा करने काम किया। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं थी। आज प्रदेश में बहन-बेटियां बेखौफ होकर घर से निकलती हैं।
प्रजापति समाज ने दिया अतुल गर्ग को समर्थन
दक्ष प्रजापति शिक्षा प्रसार समिति विजय नगर में प्रजापति समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसके अंदर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को सर्व सहमति से समर्थन दिया गया। इस अवसर पर जयवीर प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति, राहुल प्रजापति, रामनिवास प्रजापति, प्रेमचंद प्रजापति, ओमवीर प्रजापति, करण पाल प्रजापति आदि ने समर्थन किया। मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगो ने सैकड़ो की संख्या में अतुल गर्ग को समर्थन देने की बात कही वहीं सर्राफा एसोसिएशन ने नितिन गोयल व राज किशोर गुप्ता के नेतृत्व में समर्थन दिया और फिर से प्रदेश में योगी को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही।
सम्पर्क अभियान में गौरव गर्ग, अनिल अग्रवाल सांवरिया, अजय गुप्ता, हाजी अख्तर हाजी, खलील, जगू, हाजी बख्शिर, हाजी शाहिद कुरैशी, हाजी दिलशाद सैफी, हाजी चमन, हाजी बशीर अहमद, डॉक्टर नदीम, दिलशाद चौधरी, एमएलसी श्री चंद शर्मा, अविनाश शर्मा, मोहम्मद शोएब, सुधीर शर्मा, सुनील शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, हुकुम सिंह, चांद मिया, शौकत कुरैशी, राज किशोर गुप्ता, देवेंद्र शर्मा, विपिन वर्मा, जावेद शेख, विपिन मोहन गर्ग, अमरदीप, सीताराम शर्मा, यशवीर नागर, रितीन नागर, रामकिशन शर्मा, अविनाश शर्मा, जितेंद्र विदुड़ी, शशांक शर्मा, महेश निरंजन, हेमराज माहौर, दीपक यादव, पितांबर पाल, सुभष गौतम आदि रहे।