- जिला विद्यालय निरीक्षक एवं इंडीपेन्डेन्ट स्कूल्स फेडरेशन की विषेष बैठक आयोजित
- 93 प्रतिशत स्कूली बच्चों का हो चुका है वैक्सीनेशन
गाजियाबाद। जिले के निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं मैनेजमेन्ट सदस्यों की अति आवश्यक आॅनलाइन जूम मीटिंग जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का आयोजन इंडीपेन्डेन्ट स्कूल्स फेडरेशन आफ इंडिया डिस्ट्रिक्ट गाजियाबाद के अध्यक्ष डा. सुभाष जैन द्वारा किया गया। इस अवसर पर सह-जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित एवं जिले के 98 विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभा को सम्बोधित करते हुए स्कूल प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यो को विगत तीन वर्षों सहित 2022-23 का फी-स्ट्रक्चर तथा वर्ष 2022-23 की एडमिशन पॉलिसी, स्कूल सम्बन्धित जानकारी स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड करने एवं विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगाने के लिए कहा, जिससे कि अभिभावकों को स्कूल से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी मिल सके। इसके अतिरिक्त स्कूल ट्रांसपोर्ट के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई।
इसी क्रम में उन्होंने 7 फरवरी से स्कूल रिओपनिंग एवं कोविड-19 प्रोटोकोल के सम्बन्ध में भी चर्चा की तथा स्कूल प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया। स्कूलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि जैसा कि वर्तमान में अन्य राज्यों में भी स्कूल खुल रहे हैं वैसे ही जनपद में भी स्कूल खुलने चाहिएं। और क्या इसके लिए अभिभावकों की सहमति आवश्यक है?
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद गाजियाबाद में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन 93 प्रतिशत स्कूलों द्वारा सफलतापूर्वक कराया गया जोकि सराहनीय है। बच्चों का पहला वैक्सीनेशन जनवरी माह में लग चुका है और 30 दिन के अवधि पूरी होने वाले बच्चों को दूसरे डोज लगाने के लिए बुलाना चाहिए। डबल डोज लगने से बच्चे पूरे आत्मविश्वास के साथ स्कूल आने के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब स्कूल खोलने के लिए अभिभावक की सहमति के बिना भी स्कूल खोले जा सकते हैं क्योंकि बच्चों को वैक्सीनेशन का पहला डोज लगाया जा चुका है।
फेडरेशन के अध्यक्ष डा. सुभाष जैन ने सभा के अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक को उनके द्वारा दी गयी विस्तृत जानकारी के लिए धन्यवाद दिया। और सभी स्कूलों के उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।