नई दिल्ली। लाख कोशिशों के बाद भी देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने की बजाए तेजी से बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों के पुराने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं। एक दिन में ही एक लाख से अधिक मामले सामने आने से चिंता और भी बढ़ गई है। पिछले साल 17 सितंबर को देश में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 97 हजार 894 मामले मिले थे। देश में अब कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर सवा करोड़ को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक लाख तीन हजार 558 नए मामले मिले हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 25 लाख 89 हजार 067 हो गई है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 24 घंटे के भीतर 478 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या एक लाख 65 हजार 101 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 741830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 11682136 है। बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी और संकमण को फैलने से रोकने के लिए उन्होंने टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण को बेहद गंभीरता के साथ अपनाने पर जोर दिया था। महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ के हालात पर चिंता जताई गई थी।