- मतदाताओं से निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान करने की अपील
- चुनाव में गड़बड़ी एवं धांधली करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
गाजियाबाद। जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के 10 फरवरी को होने वाले मतदान को चुनाव आयोग की मंशा के अनुरुप स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने अधीनस्थ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मोदीनगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को निडर होकर मतदान के लिए प्रेरित करना होता है।
जिला निर्वावन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने व आम जनता को निर्भीकता के साथ अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। दस फरवरी को होने वाले मतदान के मददेनजर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशीन क्षेत्रों में फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से निर्भीक होकर मतदान की अपील की जा रही है। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, उपजिलाधिकारी मोदीनगर शुभांगी शुक्ला, पुलिस अधीक्षक देहात डा.इरज राजा ने संयुक्त रूप से मोदीनगर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आम जनता से विधानसभा सामान्य निर्वाचन में बिना किसी दबाव में आए मतदान करने तथा कोविड-19 के दृष्टिगत शासन/प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील। इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष एवं निडर होकर चुनाव में प्रतिभाग करने का संदेश दिया। साथ ही चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने सभी से चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील की एवं कहा कि किसी भी प्रकार से प्रलोभन देकर मतदाताओं को प्रभावित करने, धांधली का प्रयास करने तथा गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।