- चुने गए प्रतियोगी सात फरवरी को लेंगे नेशनल योगा प्रतियोगिता में भाग
- तीन सौ से अधिक प्रतिभागियों ने लिया प्रतियोगिता में भाग
- छह से 28 साल तक के प्रतिभागी रहे शामिल
गाजियाबाद। एनएच-9 अध्यात्मिकनगर स्थित आईएमएस में ओपन आनलाइन स्टेट योगा प्रतियोगिता का आयोजन (यूनिवर्सिटी कोर्सेस कैम्पस) में किया गया। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश स्टेट एसोसिएशन के साथ मिलकर कराई जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आईएमएस (यूनिवर्सिटी कोर्सेस कैम्पस) के निदेशक प्रो. (डा.) अजय कुमार के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रोफेसर अजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज योग इस युग में सबसे अधिक प्रयोग में लाया जाने वाला शब्द बन गया है, योग और यौगिक अभ्यास से हमारा शारीरिक और मानसिक संतुलन बना रहता है और हम अपने को स्वस्थ्य महसूस करते हैं।
इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के सेक्रेटरी सुरेंन्द्र चौहान और आईएमएस कैम्पस के स्पोर्ट्स अधिकारी राजेन्द्र चावला भी उपस्थित रहे।
योगा प्रतियोगिता में 6 साल से लेकर 28 साल तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा स्टेट योगा प्रतियोगिता में चुने गये प्रतियोगी 7 फरवरी को नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।