लेटेस्टशहरस्वास्थ्य

आईटीएस डेंटल कालेज में प्रोस्थोडॉन्टिस्ट दिवस पर आनलाइन वेबिनार आयोजित

गाजियाबाद। मुरादनगर स्थित आईटीएस डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग द्वारा प्रोस्थोडॉन्टिस्ट दिवस मनाया। इस उपलक्ष में रिक्त हुए स्थान पर दांतों को लगाने के बारे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता को बढ़ावा दिया जाता है। इस अवसर पर प्रोफेसर (डॉ.) सौम्येन्द्र वी सिंह द्वारा अबाउट फिंगर्स एंड टॉज विषय पर एक आॅनलाइन वेबिनार प्रस्तुत किया गया। इसमें बीडीएस एवं एमडीएस के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी दंत विभागों के एचओडी तथा दंत चिकित्सकों ने आॅनलाइन भाग लिया। डॉ. सौम्येन्द्र, मैक्सिलोफेशियल प्रोस्थेटिक यूनिट, किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के प्रभारी हैं। लेक्चर के दौरान डॉ. सौम्येन्द्र ने सभी प्रतिभागियों को अतिरिक्त मौखिक दोशों के पुनर्वास में मैक्सिलोफेशियल प्रोस्थोडोंटिक्स की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर संस्थान की डेंटल ओपीडी में आने वाले मरीजों को प्रोस्थोडॉन्टिस्ट दिवस और रिक्त हुए स्थानों की जगह कृत्रिम जबडा लगवाने के बारे में जागरूक किया गया। इसके साथ ही सभी मरीजों को दांतों की सफाई और रखरखाव के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। सभी रोगियों के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए एक इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न मौखिक स्वच्छता पर चर्चा की गयी एवं शैक्षिक पर्चे भी वितरित किये गये।
संस्थान की ओपीडी में आने वाले मरीजों की ओरल कैंसर की जांच की गयी और रिक्त हुए स्थानों की जगह नवीन दांतों को न लगवाने के दुष्परिणामों के बारे में मरीजों को जागरूक भी किया गया। इसके साथ ही सभी मरीजों को आईटीएस डेंटल कॉलेज के दंत विशेषज्ञों द्वारा उचित टूथब्रश करने की तकनीक का प्रदर्शन ब्रशिंग मॉडल और टूथब्रश की मदद से किया गया।
इस अवसर पर प्रोस्थोडॉन्टिक्स के विषय श्रीशेपिंग फ्यूचर विद प्रोस्थोडॉन्टिक्स पर आईटीएस के बीडीएस एवं एमडीएस छात्रों के लिए आॅनलाइन ई-निबंध लेखन प्रतियोगिता, ई-पोस्टर प्रतियोगिता और ई-क्विज प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें सभी छात्रों ने भाग लिया। अंत में विजेताओं को प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया।
अंत में इस सफल कार्यक्रम के लिए सभी प्रतिभागियों ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ. आरपी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा तथा संस्थान के डायरेक्टर-पीजी कोर्सेज, डॉ. श्रीनाथ ठाकुर एवं प्रधानाचार्य डॉ. देवी चरण शेट्टी को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button