- निर्वाचन के संबंध में शिकायत /आपत्ति 4 से 5 बजे तक करा सकते दर्ज
- पांचों प्रेक्षकों के मोबाइल नंबर किए गए जारी
गाजियाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने जनपद के सभी नागरिकों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जनपद गाजियाबाद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रेक्षकगणों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने प्रेक्षकों की विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया कि विधानसभा 54- मुरादनगर एवं विधानसभा 57- मोदीनगर के लिए कृष्णेन्दू साधुखान (आईएएस) जिनका मोबाइल नं.- 9910549147 है। इसी प्रकार विधानसभा 53- लोनी एवं 56- गाजियाबाद के लिए धनंजय सिंह भदौरिया (आईएएस) जिनका मोबाइल नं.- 9910622082 है एवं विधानसभा 55- साहिबाबाद के लिए नीरज कुमार (आईएएस) जिनका मोबाइल नं.- 9910575420 है। इसी प्रकार निष्पक्ष चुनाव कराने के उद्देश्य से समस्त विधानसभाओं के लिए कानून व्यवस्था हेतु पुलिस प्रेक्षक उमेश चंद्र दत्ता (आईपीएस) जिनका मोबाइल नं.- 9910589364 है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में यदि किसी प्रकार की कोई भी शिकायत या आपत्ति हो तो संबंधित प्रेक्षकों को जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। सभी प्रेक्षक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में चुनाव के संबंध में शिकायत एवं आपत्ति होने पर आम नागरिकों से सायं 4 से 5 बजे तक मिलने का समय निर्धारित किया गया है।