- आड-ईवन नियम भी दुकानों पर रहेगा लागू
- 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुलेंगे निजी दफ्तर
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कुछ कमजोर होने के चलते सोचा जा रहा था कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को हटा दिया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू को हटाने, आफिसों में 50 प्रतिशत के साथ कर्मचारियों के आने और दुकानों आॅड इवन नियम को खत्म करने की बात कहते हुए उपराज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा था। सीएम केजरीवाल के इन तीन प्रस्तावों में दो को उपराज्यपाल ने खारिज कर दिया है। उपराज्यपाल ने सिर्फ 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ आफिस खोलने की मंजूरी दी है जबकि हालात और ठीक होने के बाद ही इन दो प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है।
कहने को तो सिर्फ शनिवार व रविवार को ही दुकानों को बंद करने का निर्देश है, लेकिन आॅड-ईवन की वजह से सभी दुकानें नहीं खुल रही हैं। व्यापारियों का कहना है कि सप्ताह में दो-तीन दिन ही दुकानें खुल रही हैं। करोल बाग के व्यापारी गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि व्यापार तो जीरो हो गया है। आॅड-ईवन की वजह से सप्ताह मे कोई दुकान दो दिन खुल रही है तो कोई तीन दिन। इस तरह से महीने में 10 दिन से ज्यादा कोई दुकान नहीं खुल पा रही है। खुदरा व्यापार के साथ दिल्ली का होलसेल व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। बाहरी राज्यों से आने वाले व्यापारियों की संख्या कम होने की वजह से थोक बाजार ठंडा पड़ गया है। करोल बाग मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुरली मनी व गांधी बाजार मार्केट एसोसिएशन के केके बल्ली का कहना है कि कोविड संक्रमण की वजह से अन्य राज्यों से आने वाले व्यापारियों की संख्या कम हो गई है।