गाजियाबाद। ठंड से ठिठुरते लोगों को भविष्य फाउंडेशन द्वारा कंबल वितरित किए गए। भविष्य एजूकेशन एंड परफॉरमिंग आर्ट फाउंडेशन की टीम ने चौराहों पर जाकर ठंड में ठिठुरते लोगों को कम्बल वितरण करके राहत देने की एक कोशिश की। संस्था के फाउंडर एडवोकेट दीपक गुप्ता ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए यह प्रयास किया गया है और आगे भी जारी रहेगा। संस्था की कमेटी मेंबर पूजा गिल्होत्रा ने कहा कि यह एक कोशिश है लोगों के लिये कुछ करने की और ठंड के समय में यह एक अच्छा तरीका है जिससे हम लोगों के लिये कुछ कर पाएं ।
इस कार्य के लिये संस्था के सभी साथियों ने सहयोग किया जिसमें, शाँति सिंह, सुधा सिंह, रजनी शर्मा, सन्जुक्ता राठ, सीमा कुशवाहा, नीतू चौधरी, ज्योति बंसल, सविता शर्मा, आयुषी शर्मा, नुपुर गुप्ता, कनन प्रकृति, सोनिका शर्मा, अंजलि शर्मा, गगन शर्मा, सीमा सैनी, लक्षणा शर्मा आदी प्रमुख रूप से शामिल रहे।