- कहा-उचित सम्मान न देने के कारण पति मनोज धामा के साथ छोड़ रही हूं पार्टी
गाजियाबाद। लोनी की राजनीति में आज एक और बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे नगर पालिका परिषद लोनी की चेयरमैन रंजीता धामा पार्टी से बगावत कर सकती हैं। दरअसल लोनी से वे भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांग रही थीं। लेकिन पार्टी ने फिर से नंदकिशोर गुर्जर को टिकट दे दिया। रंजीता धामा ने पार्टी हाईकमान और जिलाध्यक्ष से कई बार विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा उनके पति के खिलाफ कराई कार्रवाई से अवगत कराया था फिर भी पार्टी ने उनकी एक न सुनी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पूर्व में जो सम्मान देने की परंपरा थी वह अब खत्म हो गई है। वे हमेशा पार्टी की निष्ठावान कार्यकर्ता रहीं हैं लेकिन वे नंदकिशोर गुर्जर को फिर से टिकट दिए जाने से खफा हैं, इसलिए वे अपने पति मनोज धामा के साथ पार्टी को छोड़ रही हैं। उधर, सूत्रों के हवाले से खबर है कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी। अगर ऐसा होता है कि यहां भाजपा को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।