नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की मांग को चुनाव आयोग ने मान लिया है। पंजाब में विधानसभा चुनाव की डेट आगे बढ़ा दी गई है। गुरु रविदास जयंती के चलते पंजाब में 14 फरवरी की बजाए किसी दूसरी डेट में मतदान कराने की मांग की गई थी। चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस कर पंजाब में चुनाव की नई डेट घोषित कर दी हैं। अब 20 फरवरी को सभी 117 सीटों पर मतदान होगा। 25 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। एक फरवरी तक दावेदार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की जयंती है। जिसके चलते पंजाब से लाखों श्रद्धालु गुरु के जन्मस्थान के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस में जाते हैं। ऐसे में चुनाव टालने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से अपील की थी। कहा था कि करीब 20 लाख आबादी को मतदान से जुड़ी दिक्कत हो सकती है।
पंजाब विधानसभा चुनाव का नया शेड्यूल इस प्रकार रहेगा। 25 जनवरी को शुरू नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी।
एक फरवरी नामांकन का अंतिम दिन रहेगा। 2 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 4 फरवरी नाम वापसी का अंतिम दिन है।
20 फरवरी को 117 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी।