गाजियाबाद। भारतीय रेलवे सेवा में दशकों तक कार्यरत रहे समाजसेवी सुरेन्द्र नेगी का गत दिवस निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे। रेलवे बोर्ड में विशेषाधिकारी पद से अवकाश प्राप्त श्री नेगी केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल और भाजपा के केन्द्रीय रसायन मंत्री राम नाईक के साथ भी ओएसडी के रूप में जुड़े रहे। इससे पहले श्री नेगी गाजियाबाद के पूर्व सांसद केन्द्रीय राज्यमंत्री केदारनाथ सिंह के साथ भी निजी सचिव के पद पर कार्य करते रहे। एक दशक से अधिक समय तक गाजियाबाद की राजनगर कालोनी में रहते रहे। श्री नेगी बड़े ही हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे। रविवार को नेगी परिवार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जूम एप पर उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जिसमें दिवंगत श्री सुरेन्द्र नेगी के कई मित्रों और परिजनों ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त की। हिन्ट मीडिया परिवार दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल नेगी परिवार को अपनी संवेदनाएं प्रकट करता है।