- जनपद में काम कर रही हैं सवा सौ से अधिक टीम
- आरआरटी का बैज भी बनवाने के निर्देश दिए
गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अपनी व्यवस्था बढ़ाने में लगा है। इसी क्रम में जनपद में रेपिड रेस्पांस टीम बढ़ाने के निर्देश भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने दिए हैं। उन्होंने जिला सर्विलांस अधिकारी (डीएसओ) डा. आरके गुप्ता को निर्देश दिए हैं कि आरआरटी की संख्या बढ़ाकर कम से कम दो गुनी की जाए ताकि संक्रमण बढ़ने पर पॉजिटिव के पास आरआरटी तत्काल पहुंच सके। इसके साथ ही सीएमओ ने टीम के लिए बैज तैयार कराने के निर्देश भी दिए हैं ताकि आम जन दूर से देखकर टीम को पहचान सके और सही जानकारी उपलब्ध कराने में आमजन को कोई संकोच न हो।
सीएमओ डा. भवतोष ने बताया कि फिलहाल जनपद में सौ से अधिक आरआरटी काम कर रही हैं। लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट जैसे ही कोविड कमांड कंट्रोल रूम पहुंचती है, आरआरटी दिए गए पते पर पहुंच जाती है और पॉजिटिव व उसके परिवार को जरूरी हिदायतों के साथ ही मेडिसिन किट उपलब्ध कराती है। इतना ही नहीं यदि पॉजिटिव की स्थिति गंभीर होती है तो आरआरटी ऐसे लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की भी व्यवस्था करती है। साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वालों का फालोअप करने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रही है। उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि आरआरटी को सही जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि टीम सही निर्णय ले सके और उपचाराधीन की जल्दी रिकवरी हो सके।
सीएमओ ने बताया आरआरटी के लिए बैज तैयार कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बैज पहनकर ही टीम फील्ड में जाए और आमजन इस टीम को पहचान सके। इससे आमजन को टीम से बात करने में संकोच नहीं होगा और वह सही जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे। उन्होंने जनपद वासियों से कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। घर से बाहर निकलें तो अच्छी तरह से मॉस्क अवश्य लगाएं। मॉस्क लगाने के साथ ही दूसरे व्यक्ति से कम से कम दो गज की दूरी पर रहें और अपने हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करते रहें। घर में हाथों की सफाई के लिए साबुन-पानी का इस्तेमाल करें।