नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की स्पीड ने देश में अफरातफरी मचा रखी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जारी की रिपोर्ट में बताया है कि 24 घंटे के भीतर देश में 37 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इतना ही नहीं देश में कोरोना की चपेट में आकर 124 लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि 11 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। भारत में अब सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 71 हजार 830 हो गई है जो चिंता पैदा कर रही है। कोरोना संक्रमण दर भी 3.24 फीसदी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो गई है। 568 मामलों के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर बना हुआ है वहीं 382 मरीजों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है। 185 मामलों के साथ केरल तीसरे स्थान पर बना हुआ है।