गाजियाबाद। केन्द्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान गाजियाबाद में कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए माह अक्टूबर से दिसंबर, 2021 की त्रैमासिक अवधि हेतु 28 से 30 दिसंबर तक तीन दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान संस्थान के हिंदी प्रभारी अधिकारी बीरेन्द्र कुमार द्वारा हिंदी की संवैधानिक स्थिति, सरकारी कामकाज में राजभाषा का प्रगामी प्रयोग संबंधी उपबंधों की जानकारी व अनुपालना का दायित्व, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा जारी हिंदी वार्षिक कार्यक्रम तथा राजभाषा नीति, अधिनियमएवं नियम संबंधित जानकारी, कार्यालय में विभिन्न प्रकार के पत्राचार तथा पत्रों की भाषा संबंधी जानकारी एवं अभ्यास कराया गया। कार्यशाला में संस्थान के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के उप प्रधानाचार्य विरेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विजेंद्र पाल शर्मा, रमन पाल सिंह, बीरेन्द्र कुमार, प्रभारी जनसंपर्क एवं अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।