- 80 प्रतिशत लोग सरकार के कार्यों का समर्थन करते हैं
- 20 प्रतिशत वो लोग हैं जो हमेशा विरोध करते हैं
लखनऊ। यूपी चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए हैं। प्रदेश में कहीं पर भी कोई दंगा नहीं हुआ, नहीं तो यहां दंगे और गुंडागर्दी होती थी। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल में इतने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होते हैं। बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बर्बर अत्याचार हो रहा था। वहां पर तो बूथ कैप्चर किए जा रहे थे और केरल में भी ऐसे ही हुआ था। उन्होंने कहा कि ये लोग जो बंगाल से यहां आकर अराजकता फैलाने की बात कर रहे हैं, इसके प्रति जनता को अलर्ट करने की जरूरत थी कि सावधान जो सम्मान और सुरक्षा मिली है उस पर सेंध लगाने के लिए लोग आ गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां फर्जीवाड़ा के आरोप में एक वर्ष से अधिक समय से सीतापुर की जेल में बंद हैं। अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खां जेल से बाहर आएं। अगर आजम खां बाहर आ गए तो अखिलेश यादव की की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी। आजम खां या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं। जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है। उनको बाहर निकालने के लिए मजबूत पैरवी नहीं की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी सीट पर लड़ रही है। अब उसको डुबोने में किसी और की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस को डुबोने के लिए भाई-बहन ही पर्याप्त हैं। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने 80 बनाम 20 की बात की थी। 80 प्रतिशत लोग भाजपा के साथ होंगे और 20 प्रतिशत हमेशा विरोध करते हैं और विरोध करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने जाति, मत, मजहब की बात नहीं की थी। 80 प्रतिशत वो लोग जो हमेशा प्रदेश सरकार के अच्छे कार्यों का समर्थन करते हैं और 20 प्रतिशत वो लोग जिन्हें हमेशा विरोध करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति के एजेंडे को बदला है।