नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान आग लगने या फिर चलते-चलते आग का गोला बनने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला तेलांगना का है। यहां के सिकंद्राबार इलाके में एक इलेक्ट्रिक शोरूम में आग लगने से आठ लोगों के मरने की खबर है जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपए के मुआवजा देने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स व अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में यह हादसा शोरूम में शार्ट सर्किट के कारण हुआ है। ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई। आग लगने के वक्त लॉज में करीब 24 लोग थे। शोरूम के ऊपर लॉज भी स्थित है। आग लगने के कारण पहले व दूसरे माले पर धुंआ भर गया, जिससे लोगों का दम घुटने लगा। इसके बाद लोगों ने इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि, कई लोग इसमें फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इस घटना में पांच नए स्कूटर व सर्विसिंग के लिए आए 12 पुराने स्कूटर जल कर खाक हो गए।