गाजियाबाद। सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में 75 वां गणतन्त्र दिवस बडेÞ जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वंदे मातरम के गायन से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के चेयरमैन डा.सुभाष जैन एवं डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. माला कपूर द्वारा तिरंगा फहराया गया, उसके उपरान्त राष्ट्रगान गाया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में सारे जहाँ से अच्छा और आजादी की खुली हवा में गीतों से वातावरण देशभक्ति से भर उठा। तत्पश्चात विद्यालय के आर्केस्ट्रा समूह ने अपनी देशभक्ति पूर्ण धुनों से वातावरण को देशप्रेम की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। उसके उपरान्त गौरीशा ने देशप्रेम की कविता सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रंग तेरी प्रीत का एवं जयहिंद की सेना गीतों पर जोश व उत्साह से पूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया तत्पश्चात नन्हें मुन्हें छात्रों ने आई लव माय इंडिया गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सबको मन मोह लिया। इसके उपरान्त विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन, डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. माला कपूर ने उपस्थित विद्यार्थी एवं अभिभावकों को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी और अपने संदेश के द्वारा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी से निभाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डा. सुभाष जैन, डायरेक्टर प्रिंसिपल डा. माला कपूर, डायरेक्टर ओप्रसन्स डा. मंगला वेद, डायरेक्टर डेवेल्पमेन्ट नमन जैन, स्कूल मैनेजर प्रणव जैन, डा. गीता जोशी एवं अध्यापक उपस्थित रहे।