उत्तर प्रदेशगाजियाबादशिक्षास्लाइडर

केआईईटी में आयोजित हुआ टेड एक्स काईट के छठे संस्करण ‘फ्यूचर फॉसिल्स: एशेज रेमेन’ का आयोजन

गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर स्थित केआईईटी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में टेडएक्स काईट के छठे संस्करण का आयोजन फ्यूचर फॉसिल्स: एशेज रेमेन विषय पर किया गया। टेडएक्स काईट एक स्वतंत्र रूप से आयोजित, वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित मंच है, जो विचारकों, नवप्रवर्तकों और परिवर्तनशील व्यक्तियों को एकत्र करता है ताकि वे प्रेरणादायक विचारों को प्रज्वलित कर सकें। इस वर्ष का विषय स्थिरता, प्रगति और उस विरासत पर संवाद को प्रेरित करता है, जिसे भारतीय अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए आकार दे रहे हैं। यह विषय एसडीजी 12 (उत्तरदायी उपभोग और उत्पादन) और एसडीजी 13 (जलवायु कार्रवाई) के सिद्धांतों के अनुरूप है, जो टिकाऊ विकल्पों और उनके पृथ्वी पर दीर्घकालिक प्रभाव को रेखांकित करता है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा (कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनीता गोडारा (प्रसिद्ध एशियाई मैराथन स्वर्ण पदक विजेता) रहीं। इसके साथ ही विविध क्षेत्रों से जुड़े 12 वक्ताओं ने अपने विशिष्ट दृष्टिकोणों से विषय को प्रस्तुत किया। इनमें राहुल मिश्रा (माउंटेन बाइकर), संक्षय बब्बर (फिल्म निर्माता), तान्या शर्मा (मिस यूनिवर्स यूपी), नितिन पांडेय (साइबर सुरक्षा शोधकर्ता), वृति गुर्जराल (कथक नृत्यांगना), सुनील गुप्ता (लेखक/जेलर), रजत आर्य (संस्थापक, 169पीआई एआई), कर्नल राजीव बग्गा (पूर्व एनएसजी कमांडो, ब्लैक कैट), झलक जैन (मार्केटिंग विशेषज्ञ), प्रतीक राठी (स्थापितक/आर्किटेक्ट), आरुषि सना (जलवायु कार्यकर्ता), रौनक एवं सौरभ (प्रस्तुतकर्ता) शामिल थे। उद्घाटन समारोह की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि हर्ष मल्होत्रा ने सांसद व काईट के उपाध्यक्ष अतुल गर्ग, सरिश अग्रवाल (अध्यक्ष-काईट), राघव अग्रवाल (विशिष्ट अतिथि), डॉ. मनोज गोयल (संयुक्त निदेशक-काईट), एवं डॉ. आदेश पांडेय (निदेशक, अकादमिक-काईट) की उपस्थिति में संपन्न किया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. अभिनव जुनेजा (निदेशक – कॉपोर्रेट रिलेशंस एंड प्लेसमेंट सेंटर) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. विनय अहलावत (सहायक निदेशक आनलाइन एवं तकनीकी शिक्षा), डीन, विभागाध्यक्ष, कार्यात्मक प्रमुख, संकाय सदस्य एवं छात्रगण उपस्थित रहे।
जोशीले प्रदर्शन और चिंतनशील वातार्ओं से भरपूर टेडएक्स काईट 2025 एक ऐसा अनुभव बना, जिसने दर्शकों को न केवल प्रेरित किया बल्कि बौद्धिक रूप से समृद्ध भी किया। यह आयोजन विचारों का एक संगम बना, जहाँ अतीत की राख से भविष्य की चिंगारी ने जन्म लिया — और एक ऐसी विरासत की रचना की जो जागरूकता, रचनात्मकता और उद्देश्य से ओत-प्रोत है।

सुनीता गोडारा ने अपने जीवन संघर्ष व उत्कृष्टता की कहानी साझा की

इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनीता गोडारा ने अपने प्रेरणादायक जीवन संघर्ष और उत्कृष्टता की कहानी साझा की, जिससे उपस्थित जनसमूह मंत्रमुग्ध हो गया। उन्होंने युवाओं को अपने सपनों के प्रति संकल्पबद्ध होकर अनुशासित रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

केन्द्रीय राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने छात्रों को बताया टिकाव भविष्य के निर्माण का मूल मंत्र

हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि मुझे काईट में आयोजित टेडएक्स के छठे संस्करण में आमंत्रित किया जाना एक गौरव की बात है। मैं मानता हूँ कि टेडएक्स जैसे मंच युवा पीढ़ी को नवाचारी और प्रेरक विचारों को साझा करने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे वे देश के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित होते हैं। उनके उत्साहवर्धक शब्दों ने दिन की शुरूआत एक सकारात्मक और सशक्त दिशा में की, जिसमें नवाचार, आत्ममंथन और क्रियान्वयन को एक टिकाऊ भविष्य के निर्माण का मूल मंत्र बताया गया।

सामान्य ज्ञान बढ़ाने पर भी जोर दें छात्र: अतुल गर्ग

अतुल गर्ग (सांसद, लोकसभा एवं उपाध्यक्ष-काईट) ने सामान्य ज्ञान बढ़ाने के महत्व पर बल देते हुए कहा, पृथ्वी पर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए, एक व्यक्ति को विभिन्न क्षेत्रों जैसे सतत प्रथाएं, राजनीतिक और भौगोलिक जानकारी की समझ होनी चाहिए, जिससे सही दिशा में रणनीतियां बनाई जा सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button