नई दिल्ली। आखिरकार एयर इंडिया टाटा समूह की हो ही गई। 68 साल बाद टाटा के पास एयर इंडिया आई है। सरकार ने एयर इंडिया को एक तरह से टाटा कर दिया है। टाटा को एयर इंडिया देने से सरकार को करीब 27 सौ करोड़ की नकदी मिलेगी। दरअसल काफी समय से घाटे में चल रही एयर इंडिया को बेचने की तैयारी चल रही थी। पिछले दिनों खबर आई थी एयर इंडिया को टाटा को दे दिया गया है लेकिन बाद में उन खबरों को भ्रामक बताया गया था। लेकिन अब इस पर फाइनल मुहर लग गई है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के डिपार्टमेंट आफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट के तुहीनकांत पांडेय ने बताया कि टाटा समूह द्वारा 18 हजार करोड़ में एयरइंडिया को लिया जा रहा है।