- हर माह पुष्टाहार के साथ सामाजिक और भावनात्मक सहयोग दे रहे निक्षय मित्र
- निक्षय मित्र बनकर टीबी मुक्त भारत में करें सहयोग : सीएमओ
गाजियाबाद। भारत को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हमें गाजियाबाद जनपद को टीबी मुक्त करना है और यह सभी के सहयोग से संभव है। क्षय रोगी नियमित रूप से दवा खाकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं और साथ ही उनके परिजन अपनी जांच कराकर। समाज के लिए कुछ करने का जज्बा रखने वाले क्षय रोगियों को गोद लेने के लिए निक्षय मित्र बनकर इस लक्ष्य को हासिल करने में स्वास्थ्य विभाग की मदद कर सकते हैं। यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने कहीं।
जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. डीएम सक्सेना ने बताया जनपद में इस समय 63 निक्षय मित्र पांच हजार से अधिक क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें भावनात्मक एवं सामाजिक सहयोग उपलब्ध कराने के साथ ही हर माह पुष्टाहार भी उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने जनपद वासियों का आह्वान किया है कि निक्षय मित्र बनने के लिए आगे आएं। डीटीओ ने बताया जनपद में फिलहाल 9751 क्षय रोगी उपचाराधीन हैं। इनमें से 5189 क्षय रोगियों को गोद लिया जा चुका है। 4562 क्षय रोगियों को अभी गोद लिया जाना बाकी है। जनपद में टीबी उन्मूलन के लिए क्षयरोग विभाग प्रयासरत है। विभाग के सहयोग के लिए 63 निक्षय मित्र आगे आकर टीबी रोगियों को हर माह पुष्टाहार उपलब्ध कराने के साथ सामाजिक और भावनात्मक सहयोग प्रदान कर रहे हैं। प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल इस सराहनीय कार्य के लिये कुछ चुनिंदा निक्षय मित्रों को सम्मानित भी करेंगी। टीबी मरीजों को गोद लेने वालों का भी निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण किया जाता है।
पांच-पांच क्षय रोगियों को गोद लिया
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. डीएम सक्सेना ने बताया कि नेहरू नगर निवासी प्रवीन चौपड़ा और चतरसेन मल्होत्रा ने जिला क्षय रोग केंद्र पहुंचकर पांच- पांच क्षय रोगियों को गोद लिया है। निक्षय मित्रों के संबंध में मीडिया से जानकारी मिलने के बाद दोनों लोग जिला क्षय रोग केंद्र पहुंचे थे। गोद लिए गए सभी क्षय रोगियों को चना, गुड़, मूंगफली गिरी और सोयाबीन उपलब्ध कराने के लिए प्रोटीन पाउडर भी उपलब्ध कराया गया है। सोमवार को बने दोनों निक्षय मित्रों ने गोद लिए गए क्षय रोगियों को उपचार जारी रहने तक पुष्टाहार उपलब्ध कराने का वचन दिया है। इसके अलावा वह नियमित रूप से दवा खाने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस मौके पर जिला क्षय रोग विभाग से डा. अनिल यादव, दीपाली गुप्ता संजय यादव और योगेंद्र समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।