लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस में 5वें रिसर्च कन्वेंशन-2022 का आयोजन

गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस में इकोनॉमिक रीसेट एन एजेंडा फॉर 2030 विषय पर रिसर्च कन्वेंशन का शुभारम्भ संस्थान के चाणक्य आडिटोरियम में किया गया। रिसर्च कन्वेंशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. राजन सुदेश रत्ना (सीनियर इकोनॉमिक अफेयर्स आफिसर, यूनेस्कैप साउथ एंड साउथ वेस्ट एशिया आफिस), गेस्ट आफ आनर मिस मर्सी इपाओ (ज्वाइंट सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री आफ एमएसएम ई), स्पेशल गेस्ट डा. सत्य एन गुप्ता चेयरमैन (ब्लूटाउन इंडिया एंड बिमस्टेक),आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा , डायरेक्टर डा.वीएन बाजपेई एवं कन्वेंशन कन्वेनर डा. राजीव जौहरी द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्जवलित कर संपन्न किया गया। उद्घाटन सत्र के दौरान सर्वप्रथम डा. वीएन बाजपेई ने अतिथियों का स्वागत किया, साथ ही इस कन्वेंशन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और वोकल फॉर लोकल मंत्र पर चर्चा की। डा. राजीव जौहरी ने समस्त कन्वेंशन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अर्पित चड्ढा ने कार्यक्रम के आयोजकों के इस प्रयास की सराहना की, साथ ही प्रतिभागियों से ऐसे अवसर पर आए हुए अतिथियों एवं वक्ताओं के ज्ञान एवं अनुभव का संपूर्ण लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।विशिष्ट अतिथि डा. सत्य एन गुप्ता ने रोल आॅफ टैक्नोलॉजी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेवलप्ड कंट्री की परिकल्पना तथा तथा इसमें स्टार्ट अप की भूमिका पर विस्तार से वर्णन किया। गेस्ट आॅफ आॅनर मिस मर्सी इपाओ ने एमएसएमई के समस्त कार्यक्रम तथा इसके द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाओं और दिशा-निर्देश का विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डा. राजन सुदेश रत्ना ने काफी प्रभावी ढंग से प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास के लिए प्रोत्साहित किया, उनकी जिज्ञासा का समाधान किया और भारत के विश्व में पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने हेतु एमएसएमई के उत्तरदायित्व से सभी को अवगत कराया। आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डा. आर पी चड्ढा ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को कन्वेंशन की सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं।कन्वेंशन दो पैनल डिस्कशन सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र “एमएसएमई, एंटर प्रेनयरशिप, इनोवेशन एंड स्टार्ट अप-ई आई एस विषय पर आधारित था जिसमें डा. शंकर गोएनका, मैनेजिंग डायरेक्टर, वाउ फैक्टर्स, इंटरनेशनल एडवाइजर, एनएसडीसी प्रिय रंजन, चीफ जेनरल मैनेजर, स्टील अथॉरिटी आॅफ इंडिया, अमलेश सिन्हा, वाइस प्रेसिडेंट, मेक माय ट्रिप, मंगलेश यादव, अटल इनोवेशन मिशन, नीति आयोग, मूनिस शकील, प्रोफेसर, जामिया मिलिया इस्लामिया एवं आदित्य त्रिपाठी, सेक्रेटरी, पीएचडीसीसीआई ने चर्चा में भाग लिया। द्वितीय सत्र ईआईएस, एविएशन, टूरिज्म एंड ट्रैवल, एनईपी एंड बीएफएस आई विषय पर आयोजित किया गया। इस सत्र में आनंद मिरानी, डायरेक्टर, सिंपलस एक्जिम एंड कॉरपोरेट एडवाइजरी एलएलपी, डा. संदीप पोद्दार, डिप्टी वाइस चांसलर, लिंकाइन यूनिवर्सिटी, मलेशिया, डा. सुधीर टिकु, वाइस प्रेसिडेंट, बॉस्च इनर्जी एंड बिजनेस सॉल्यूशन, सिंगापुर, प्रो. विवेक नागपौल, चेयरमैन, यूरो एशिया यूनिवर्सिटी एंड कैरियर नेटवर्क, नीदरलैंड एवं डा. तनारत के थिंगकामोल, डिप्टी एक्जीक्यूटिव, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेड एंड डेवलपमेंट, बैंगकॉक, थाईलैंड ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कन्वेंशन में समस्त एनसीआर क्षेत्र और नॉर्थ इंडिया के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए, व्यापक चर्चा हुईं साथ ही प्रश्नोत्तर के माध्यम से शंका समाधान भी किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button