देहरादून। यहां गुजराड़ा गांव में संचालित जनचेतना केन्द्र में बीता दिन वहां नियमित रूप से पढ़ने आ रहे बच्चों के लिए बड़े ही उत्साह और मनोरंजन से भरा रहा। यहां चल रहे पठन-पाठन कार्यक्रम में आने वाले बच्चों के बीच चार बालिकाएं ऐसी रहीं जिनकी आठवीं कक्षा की परीक्षाएं बीते दिन ही समाप्त हुई। ये बालिकाएं वहां राजकीय परिषदीय जूनियर हाईस्कूल कन्या विद्यालय में पढ़ती हैं और स्कूल के बाद केन्द्र परिसर में आकर निशुल्क शिक्षा ग्रहण करती हैं। ये चारों बालिकाएं अंशिका, सुगंधा, करिश्मा व स्वाति चारों ही अपनी परीक्षाएं देने के बाद घर जाकर मोहक श्रंगार कर केन्द्र में अन्य साथियों को आश्चर्यचकित करने की नजर से उपस्थित हुर्इं। दुल्हन के रूप में सजीं इन बालिकाओं को देखकर इनके अन्य साथी बच्चे और केन्द्र की प्रबंध समिति के सभी सदस्य उत्साहित भी हुए और आश्चर्य चकित भी हुए। जनचेतना केन्द्र की उपाध्यक्ष श्रीमती कंचन सेखरी और अध्यापिका रचना बहल ने इन चारों बालिकाओं को आशीर्वाद दिया।