लेटेस्टशहर

राष्ट्रीय लोक अदालत में 34935 मामलों का किया गया निस्तारण

गाजियाबाद। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद के तत्वावधान में जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीता सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नेहा रुंगटा व अन्य न्यायिक अधिकारियों ने लोक अदालत में प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के सुलह योग्य/शमनीय 34935 वादों का निस्तारण किया गया। इसमें अर्थदंड से दंडनीय मामलों में 4277420 अर्थ दंड आरोपित कर वसूल किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में वैवाहिक एवं भरण पोषण संबंधी 198 मामलों का निस्तारण परिवार न्यायालय द्वारा सुलह समझौते के आधार पर हुआ। लघु प्रकृति के मामलों में लेबर एक्ट, वाणिज्य अधिनियम, पुलिस अधिनियम, बाट माप अधिनियम, मोटर वाहन अधिनियम, आबकारी अधिनियम, जिला परिषद अधिनियम आदि से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया। मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर से संबंधित कुल 126 मामलों का निस्तारण करते हुए पक्षकारों को एक करोड़ 75 लाख 71 हजार रुपए अदा किए जाने के आदेश पारित किए गए। विभिन्न बैंकों के लोन रिकवरी से संबंधित 263 मामलों का निस्तारण किया गया इसमें तीन करोड़ 29 लाख 82 हजार रुपए की धनराशि वसूल की गई। बीएसएनल से संबंधित कुल 32 मामलों का निस्तारण किया गया इसमें एक लाख 844 रुपए की धनराशि वसूल की गई। राजस्व न्यायालयों से प्राप्त सूचना के अनुसार राजस्व संबंधी 79115 मामलों का निस्तारण किया गया। ई-चालान से संबंधित 33637 वादों का निस्तारण किया गया व 32477134 रुपए की धनराशि वसूल की गई। लोक अदालत में लगभग एक लाख 22 हजार व्यक्ति लाभान्वित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button