शिक्षा

आईटीएस स्कूल आफ मैनेजमेंट मोहननगर में पीजीडीएम के 26 वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन

गाजियाबाद। आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट मोहननगर के शैक्षणिक प्रोग्राम पीजीडीएम (2022-24) के दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन संस्थान के चाणक्य आॅडिटोरियम में किया गया।
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि नितिन सलूजा, फाउंडर, चायोस, विशिष्ट अतिथि जगन्नाथ सरकार, मेंबर आॅफ पार्लियामेंट, आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा, आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार एवं पीजीडीएम चेयरपर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर संपन्न किया गया।
आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा की सहमति प्राप्त कर दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ विधिवत रूप से किया गया। आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्डा ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की एवं छात्रों से मानवीय मूल्यों के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने हेतु प्रेरणा दी। निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय कुमार ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया,संस्थान सम्बंधित उपलब्धियों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की एवं सभी उत्तीर्ण छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों द्वारा पारम्परिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पश्चात विशिष्ट अतिथि जगन्नाथ सरकार का सम्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने छात्रों को आत्मोद्धार, सर्वांगीण विकास तथा सर्वे भवन्तु सुखिन: का संदेश दिया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि नितिन सलूजा द्वारा कन्वोकेशन एड्रेस प्रस्तुत किया गया। इस क्रम में उन्होंने ग्रोथ माइंड सेट, हार्ड वर्क एवं निरंतर सफलता की इच्छा शक्ति के साथ उत्तीर्ण छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अनुषा अग्रवाल द्वारा पीजीडीएम (2022-24) में रैंक होल्डर्स के नाम की घोषणा की गई जिसमे सुंदरी तोमर, हिमांशु गौतम एवं सिमरन श्रीवास्तव को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन्हें क्रमश: स्वर्ण, रजत और ताम्र पत्र तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, आईटी एवं आॅपरेशन स्पेशलाइजेशन क्षेत्र में क्रमश: सुंदरी तोमर, अविनाश चौधरी एंड हिमांशु गौतम, सिमरन श्रीवास्तव, याचिका त्यागी और अंशुल तरागी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने हेतु स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शेष सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को विशिष्ठ अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट्स प्रदान किये गए। राष्ट्रीय गान के साथ दीक्षांत समारोह की विधिवत समाप्ति की गई। सभी अतिथि, प्रतिभागी एवं शिक्षकों की ग्रुप फोटोग्राफी के बाद सभी लोग सामूहिक भोज के लिए प्रस्थान किए। सभी छात्र काफी उत्साहित और प्रसन्न चित्त थे और सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button