लेटेस्टशहरशिक्षा

आईटीएस में पीजीडीएम के 25वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन

गाजियाबाद। मोहननगर स्थित आईटीएस स्कूल आॅफ मेनेजमेंट में पीजीडीएम सत्र (2021 -23) के प्रतिभागियों हेतु वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. सौगत मित्रा, सीनियर स्ट्रेटेजिक एडवाइजर एंड एक्सपर्ट डायरेक्ट, फॉर्मर मैनेजिंग डायरेक्टर, एनडीडीबी डेयरी सर्विसेज, गेस्ट आॅफ आॅनर मि धीरेन्द्र जोशी, वाइस प्रेसिडेंट, कजारिया बाथवेयर प्राइवेट लिमिटेड, आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ.आर पी चड्ढा, आईटीएस स्कूल आॅफ मैनेजमेंट की निदेशिका प्रो. (डॉ.) तिमिरा शुक्ला एवं चेयर पर्सन डॉ. अनुषा अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के
समक्ष दीप प्रज्जवलित कर संपन्न किया गया। आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा जी की सहमति प्राप्त कर दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ विधिवत रूप से किया गया। निदेशिका प्रो. (डॉ.) तिमिरा शुक्ला उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं संस्थान सम्बंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किया। डॉ. अनुषा अग्रवाल द्वारा सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को पारम्परिक रूप से कर्तव्यनिष्ठा और देश तथा समाज सेवा की शपथ दिलाई। गेस्ट आॅफ आॅनर धीरेन्द्र जोशी ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों को अपने स्वयं के लंबे कार्यकाल के दौरान अनुभव के आधार पर उन्हें कठिन परिश्रम, उद्यम क्षमता का विकास, स्वस्थ्य जीवन, अनुशासन और परिवार तथा मित्रों के प्रति अपनी भूमिका निर्वाह करने की प्रेरणा दी। इसके बाद चीफ गेस्ट डॉ. सौगत मित्रा ने कन्वोकेशन एड्रेस में सभी प्रतिभागियों को अपने जीवन में एक लक्ष्य मानकर सृजनात्मक सोच के साथ तदनुकूल अनवरत प्रयास करने, कॉरपोरेट जगत की भाषा को समझ कर प्रत्येक शेयर धारकों के हित को देखते हुए विनम्रता के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया । डॉ अनुषा अग्रवाल ने पीजीडीएम (2021 -23) रैंकहोल्डर्स और उत्तीर्ण छात्रों के नाम की घोषणा की । तत्पश्चात सभी रैंक होल्डर्स को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए और सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए। इस अवसर पर आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ.आर पी चड्ढा ने सभी उत्तीर्ण छात्रों के मंगलमय भविष्य की कामना की तथा भविष्य में एक सफल नागरिक बनने का संदेश दिया। आईटीएस- द एजूकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने इस अवसर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों को शुभकमनाए दी। राष्ट्रीय गान के साथ दीक्षांत समारोह का विधिवत समापन किया गया और तत्पश्चात सभी अतिथिगण, प्रतिभागी एवं शिक्षकगण ग्रुप फोटोग्राफी एवं सामूहिक भोज के लिए प्रस्थान किए। सभी छात्र काफी उत्साहित और प्रसन्नचित्त थे। एक दूसरे के साथ के साथ मिलकर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button