उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

25 मई को होने वाले कोरी समाज के सम्मेलन में जाति प्रमाण पत्र का मुख्य मुददा रहेगा

गाजियाबाद। कोरी समाज द्वारा 25 मई को नेहरू नगर स्थित पंडित दीन दयाल आॅडिटोरियम में कोरी समाज सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। कोरी समाज के समाज के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता लेखराज माहौर ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य प्रशासन द्वारा कोरी समाज के जाति प्रमाण पत्र न बनाये जाने की मांग को प्रमुखता से उठाना है। इसके अलावा समाज की एकजुटता को दिखाते हुए चुनाव में समाज के लोगों को टिकट देकर पार्टी में उनकी भागीदारी बढ़ाने की मांग को भी प्रमुखता से रखा जाएगा। लेखराज माहौर ने बताया कि वेस्ट यूपी में कोरी समाज की अच्छी खासी संख्या है, अकेले जिले में करीब ढाई लाख वोटर समाज के हैं। यह सभी चुनाव में भाजपा को वोट करते हैं, लेकिन समाज का एक भी जनप्रतिनिधि नहीं है। ऐसे में सम्मेलन के जरिए हम मांग रखेंगे कि चुनाव में समाज
की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान यह मांग भी रखी जाएगी कि कोरी-कोली-जुलाहा को एक नाम से जाना जाए, क्योंकि यह सब एक ही समाज के लोग हैं। लेखराज माहौर ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य होंगे तो वहीं विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरूण, राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप के साथ जिले के सभी जनप्रतिनिधि की भागीदारी रहेगी। सम्मेलन में समाज के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक अधिकारों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। भाजपा के प्रदेश संयोजक अजय शर्मा ने कहा कि समाज को संगठित होकर अपनी बात सरकार तक पहुंचानी चाहिए, यह सम्मेलन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रेसवार्ता
में चंपा माहौर, कृपाल सिंह, किशन सिंह माहौर, सुरेश कोरी, धनपाल कोरी, लेखराज तंतवार, राकेश कोरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button